Uttar Pradesh

मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 16 पैसेंजर ट्रेनाें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक निरस्त

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त ( ट्रेन कोहरा )

मुरादाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि कोहरे के मद्देनजर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक 90 दिन मंडल में संचालित होने वाली 16 पैसेंजर/मेमू रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन ट्रेन संख्या 64175 रोजा-बरेली, 64176 बरेली-रोजा, 64177 बरेली-मुरादाबाद, 64178 मुरादाबाद-बरेली, 64553 मुरादाबाद-गाजियाबाद, 54075 बरेली-दिल्ली, 54337 लखनऊ-सहारनपुर, 54338 सहारनपुर- लखनऊ, 54331 लखनऊ-बालामऊ, 54332 बालामऊ-लखनऊ, 64554 गाजियाबाद-मुरादाबाद, 54329 बालामऊ-शाहजहांपुर, 54330 शाहजहांपुर- बालामऊ, 54327 सीतापुर-शाहजहांपुर, 54328 शाहजहांपुर-सीतापुर, 54076 दिल्ली-बरेली पैसेंजर/ मेमू गाड़ियां निरस्त रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल