Uttar Pradesh

100 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता ने निकाली एकता रैली

एकता यात्रा में शामिल विधायक और मंत्री

बागपत, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले में मंगलवार को विधायक और मंत्री ने मिलकर एकता रैली निकाली। सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता यात्रा में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। एकता रैली भगोट से चलकर बड़ागांव पहुंचकर संपन्न हुई।

एकता यात्रा सुबह भगोट गांव से शुरू हुई और लगभग पांच घंटे में बड़ागांव पहुंची। ढोल-नगाड़ों और डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए। यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी, स्थानीय विधायक योगेश धामा और जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित कई क्षेत्रीय नेता यात्रा में मौजूद रहे। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बागपत विधायक योगेश धामा ने कहा कि यह यात्रा लोगों को एकजुट रहने और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण संदेश देती है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चल रही है और कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं। योगेश धामा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि लोगों को उनके आदर्शों पर चलकर देश सेवा की शपथ लेनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी