Uttar Pradesh

नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सिखाएंगे सबक

नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सिखाएंगे सबक

हाथरस, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली में बुधवार को नशे की प्रवृत्ति को रोकने और आमजन को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों, प्रधानों और उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

कोतवाली प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने कहा कि नशा समाज, परिवार और युवा पीढ़ी को तेजी से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने नशे को एक ‘महाबीमारी’ बताया, जो व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और युवाओं को इस बुरी आदत से दूर रखने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करेगी। टीमों को विशेष रूप से उन स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां नशे से संबंधित गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों, प्रधानों और आम नागरिकों ने नशा न करने और दूसरों को भी नशा न करने देने की शपथ ली। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि स्कूल-कॉलेजों, ग्रामीण क्षेत्रों और शहर की बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग नशे के खतरों को समझ सकें। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि नशा बेचने वालों, सप्लाई करने वालों और अवैध कारोबार में जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस संबंध में मिलने वाली कोई भी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना