Uttar Pradesh

खेत में गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, मौत से परिवार में कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

मीरजापुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के गहिला मतवार गांव में मंगलवार दोपहर खेत की जुताई के दौरान 11 हजार वोल्ट के गिरे हुए तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव निवासी 28 वर्षीय फूलेश बटाई पर लिए गए खेत में ट्रैक्टर से बुवाई करने पहुंचा था। खेत में पहले से ही 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार गिरा हुआ था। फूलेश ने लाठी-डंडे से तार को हटाने की कोशिश की, इसी दौरान करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और जमीन पर गिर पड़ा।

बगल में धान की थ्रेसिंग कर रहे किसानों ने दौड़कर बांस और बल्ली से तार हटाया और परिजनों को सूचित किया। परिजन तत्काल उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने फूलेश को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय ने बताया कि करंट की चपेट में आने से मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अवर अभियंता बिजली रमाशंकर ने कहा कि तीन फेज की लाइन गई थी और गिरा हुआ तार उसी समय प्रवाहित लाइन से टच हो गया, जिससे करंट आ गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को तत्काल विद्युत विभाग को सूचना देनी चाहिए ताकि समय रहते मरम्मत की जा सके और हादसे रोके जा सकें।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा