
वाराणसी ,18 नवंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थ्राना संदहां स्थित रिंगरोड चौराहे के पास मंगलवार अलसुबह तेज रफ्तार लिक्विड सीमेंट लदा टैंकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में टैंकर में सवार दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर चौबेपुर पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से पुलिस ने टैंकर से चालकों के शवों को बाहर निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई की ।
चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक चालकों की शिनाख्त उनके पास मिले आधार कार्ड से मध्यप्रदेश के रीवा निवासी रामकुमार यादव (25) पुत्र रामकुमार यादव व भोलानाथ यादव (36) पुत्र मोतीलाल यादव के रूप में की गई है। उनके परिजनाें काे जानकारी दे दी गई है। परिजन वाराणसी के लिया रवाना हो गए हैं। शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। दोनों प्रिज्म सीमेंट कंपनी का टैंकर चलाते थे। सोमवार की रात रीवा से टैंकर में ओपीसी 43 लिक्विड सीमेंट भरकर जौनपुर के केराकत जा रहे थे।
————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी