
फर्रुखाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोजी पब्लिक स्कूल के रजत जयंती वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के माध्यम से भारतीय संस्कृति, एकता, अखंडता, ऐतिहासिक दर्शन, कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं देशभक्ति का संदेश दिया । समारोह का शुभारंभ राजपूत रेजीमेंट के कमांडेन्ट ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा के स्वागत से हुआ | मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य अक्षय श्रीवास्तव ने स्कूल की वार्षिक रूपरेखा प्रस्तुत की तथा भविष्य की योजनाओं बारे में बताया ।
रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह में ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा ने स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया । वार्षिक रचनात्मक गतिविधियों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी मंच से सम्मानित किया गया । डायरेक्टर संदीप मोहन पांडेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उप-प्रधानाचार्य ममता चौहान ने मुख्य अतिथि, अतिथियों, अभिभावकों तथा आभार व्यक्त किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar