
औरैया, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित आरोग्य मेला कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना की टीम ने ग्राम चौकी में मंगलवार काे स्वास्थ्य मेला लगाया। इस मेले में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और बीपी, शुगर, खांसी-जुखाम, बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों के लिए उपचार प्राप्त किया। मेले में कुल 50 मरीजों की जांच कर उन्हें समुचित दवाएं वितरित की गईं।
सीएचसी अयाना के अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शासन स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार न्याय पंचायतवार आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके गांव के निकट ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना, बीमारियों की पहचान करना तथा समय पर उपचार उपलब्ध कराना है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार लोग छोटे-छोटे लक्षणों को नजरअंदाज़ कर देते हैं, जिससे बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। आरोग्य मेले के माध्यम से उन्हें समय रहते जांच और चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे आयोजनों में सभी ग्रामीण अवश्य पहुंचें और अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं।
आरोग्य मेले के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत भसोंन, नवादा, सड़रापुर, अयाना, सहोली और बिझालपुर के पंचायत सचिव रोशन साहू, सत्यम परमार, प्रदीप गौतम, एडीओ पंचायत विजय कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इशू गौतम, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक तथा आशा बहुएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर मेले को सुचारू रूप से संचालित किया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की।
मेले में आए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जा रहे सुविधाजनक उपचार की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें काफी लाभ मिलता है, क्योंकि दूरस्थ अस्पतालों तक जाने में समय और पैसे की बचत होती है। आरोग्य मेला शाम तक चलेगा और स्वास्थ्य टीम मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपचार उपलब्ध कराएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार