Uttar Pradesh

हाथरस: रेलवे ट्रैक पर मिला किसान का शव

ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

हाथरस, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में जलेसर रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक किसान का शव मिला। मंगलवार सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी और सहपऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया​ कि सादाबाद तहसील के गांव बुढ़ाइच में एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी ने कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गोविंद सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। वो कहा का रहने वाला है, इसके बारे में पता कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।————-

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना