Uttar Pradesh

प्रसव को आई महिला की सीएचसी में मौत, परिजनों ने हंगामा काटा

फर्रुखाबाद में प्रसूता की मौत पर पंचनामा की कार्रवाई करती पुलिस व लोगों की भीड़।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फर्रुखाबाद,18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के सीएचसी में प्रसव काे आई महिला की मंगलवार काे मौत हो गई। इस जानकारी पर मृतक महिला के परिजनों ने हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गऊ तोला निवासी महिला मुशाहीन को प्रसव पीड़ा होने पर साेमवार की शाम काे कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां आज डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। प्रसूता की माैत की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पर कायमगंज के तहसीलदार और थाना कायमगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। वहीं थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां शाहीन ने बताया कि उनकी बेटी मुशाहीन ने साेमवार की शाम को खाना बनाया, उसी दौरान उसके प्रसव पीड़ा होने लगी। उसका जेठ उसे लेकर सीएचसी कायमगंज अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां आज डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अम्बरीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar