
सिवनी, 17 नवम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर सिवनी शहर में तेज आवाज एवं मॉडिफाइड सायलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया, जिन्हें शहर में तेज आवाज के साथ चलते पाया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि सोमवार पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान 02 बुलेट वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कराया। इनमें से एक वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 120/190(2) के तहत कार्रवाई करते हुए चालक से 1000 रूपये का समन शुल्क वसूल कर आवश्यक हिदायत दी गई। वहीं दूसरी बुलेट मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएँ 182A(4) एवं 120/190(2)के तहत जब्त किया गया है, जिसे मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस अभियान में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रआर मनोज पाल, आर दिलीप उइके, सतीश इनवाती, सिद्धार्थ दुबे, विनय सेंगर, संतोष साहू एवं प्रतीक बघेल का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया