
उज्जैन, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में यातायात पुलिस हेलमेट अनिवार्यता को लेकर सख्त है। यही कारण है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले होमगार्ड जवान पर भी कार्रवाई की गई। होमगार्ड जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक नंबरों के आधार पर उक्त कार्रवाई की।
ट्रैफिक सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि वीडियो रविवार को वायरल हुआ था, जिसमें होमगार्ड राहुल मिश्रा बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखाई दिए। वाहन नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई और सोमवार सुबह हरिफाटक चौराहे पर उसे रोका गया। नियम तोड़ने पर उसके खिलाफ 300 रुपए का चालान बनाया गया। होमगार्ड जवान पर की गई कार्रवाई का वीडियो भी यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल