Uttar Pradesh

अजीतमल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक मिला मृत

फोटो

औरैया, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर–अटसू मार्ग पर रामपुर के पास स्थित प्रकाश उत्सव गार्डन के समीप सोमवार की देर शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से युवक को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान राउपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र महाराज सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक संजीव घर से गांव में स्थित प्रकाश उत्सव गार्डन में किसी कार्यक्रम में शामिल होने निकला था, लेकिन कुछ देर बाद वह सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। गार्डन से गुजर रहे लोगों ने उसे देखकर तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी।

चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चिचौली भेज दिया। पुलिस अब घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां शांति देवी, भाई प्रदीप, अरुण, आशीष, अनिल और बहन शशि देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार जन घटना को लेकर सदमे में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार