Uttar Pradesh

शादी के घर में तीन दर्दनाक मौतों से दहल गया गांव, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी

उरई, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ी गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ डीजल छिड़ककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू की।

बता दें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई तीन दर्दनाक मौतों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी पूछताछ की और घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

वहीं पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा