Uttar Pradesh

साकेतपुरी कॉलोनी से हटेगा अतिक्रमण, नालियों पर लगेगी स्लैब

महापौर के साथ निगम की टीम

-प्रधानमंत्री दौरे के मद्देनजर महापौर ने नगर आयुक्त संग किया निरीक्षण

अयोध्या, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 नवम्बर के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ साकेतपुरी कॉलोनी से लेकर श्रीरामजन्मभूमि तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण तत्काल हटवाने तथा खुली नालियों पर स्लेब लगवाने एवं नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया।

महापौर ने नगर निगम की टीम के साथ सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान खामियों को चिन्हित कर दूर करने का निर्देश दिया।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि साकेतपुरी कालोनी स्थित साकेत निलयम के सामने खुली नाली पर स्लैब लगाने का निर्देश महापौर ने दिया। इसके अलावा साकेत निलयम कार्यालय से आगे खुली नाली की सफाई कराने एवं नाली पर पटिया लगाने, कालोनी एवं अन्य मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश प्रवर्तन दल को दिया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि साकेतपुरी कालोनी एवं देवकली मार्ग पर लगी अवैध होर्डिंग लगी है, जिसे तत्काल अभियान चलाकर हटाया जाएगा। साकेत निलयम कार्यालय एवं अन्य मार्गों पर कंस्ट्रक्शन मलबा पड़ा हुआ है, जिसे तत्काल अभियान चलाते हुए हटाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि जहां जहां कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है वहां संबंधित से वार्ता कर कंस्ट्रक्शन स्थल पर्दा लगवाया जाय, जिससे कंस्ट्रक्शन मलबा एवं डस्ट मार्गों पर न फैले।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय