Uttar Pradesh

सर्द मौसम और कोहरे में रेल पटरियों की सरंक्षा को लेकर मंडल रेल प्रबंधक सतर्क, विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक सतर्क,विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का निरीक्षण करते हुए
मंडल रेल प्रबंधक सतर्क,विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का निरीक्षण करते हुए

—वाराणसी सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का लिया जायजा,रेलवे ट्रैक के रख रखाव,ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग के लिए दिशा—निर्देश

वाराणसी, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए वाराणसी मंडल में रेल पटरियों की सरंक्षा (सुरक्षा) और स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने सोमवार को वाराणसी सिटी–युसुफपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम सबसे पहले अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अंकुशपुर स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने स्टेशन पैनल, ब्लॉक यंत्र, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म, नए टीन शेड, बाउंड्रीवाल, आरसीसी बेंच, वाटर बूथ और सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टोर रूम की स्थिति का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। इसके बाद स्वचालित निरीक्षण यान से टीम युसुफपुर स्टेशन पहुंची। यहां डीआरएम ने स्वच्छता व्यवस्था, केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडीयू पैनल, रिले रूम एवं विभिन्न संरक्षा उपकरण जैसे लॉक-एंड-ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट, एक्सल काउंटर, डेटा लॉगर आदि की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाबी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एंड क्रॉसिंग रजिस्टर तथा स्टेशन वर्किंग रूल जैसे महत्त्वपूर्ण अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अगले चरण में वे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, जल निकासी, प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल रूम, वाटर बूथ पर जल उपलब्धता, बर्थिंग ट्रैक एवं ड्रेनेज सिस्टम, फूड स्टॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और स्टेशन प्रबंधन में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

गाजीपुर सिटी स्टेशन यार्ड में पॉइंट नंबर 218-ए और बी की पॉइंट एवं क्रॉसिंग जांच और गेज परीक्षण भी किया गया। साथ ही कार्यालयों के नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म व शेड विस्तार, फेंसिंग तथा 10 मीटर चौड़े नए पैदल उपरिगामी पुल निर्माण सहित अन्य विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की गई।

डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी–युसुफपुर रेलखंड पर परिचालन संरक्षा, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन और एलाइनमेंट, झाड़ियों की कटाई, सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, रेलवे ट्रैक के रखरखाव, समुचित बैलास्टिंग और ट्रैक फिटिंग्स की सुरक्षा का समग्र मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी