
कानपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कॉरिडोर-2 की ट्रेनों के संचालन एवं रखरखाव के लिए सीएसए परिसर में अत्याधुनिक डिपो विकसित किया जा रहा है। भविष्य में इस डिपो में ही कॉरिडोर-2 की ट्रेनों की अनलोडिंग भी की जाएगी। आज यहां सिग्नलिंग से संबंधित पॉइंट मशीन इंस्टॉलेशन की शुरुआत की गई। डिपो में कुल 27 पॉइंट मशीन, 31 सिग्नल और 55 एक्सेल काउंटर इंस्टॉल करने की योजना है। कॉरिडोर-2 डिपो में ट्रैक निर्माण, थर्ड रेल, सिग्नलिंग, टेलीकॉम तथा इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह जानकारी सोमवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।
कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा-8) का सिविल निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में सीएसए यूनिवर्सिटी परिसर स्थित निर्माणाधीन डिपो में सिग्नलिंग प्रणाली के इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। डिपो में आज पहला पॉइंट मशीन इंस्टॉल किया गया। इस दौरान सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम विभाग के अपर महाप्रबंधक दीपक पांडेय, सेफ्टी विभाग के अपर महाप्रबंधक प्रीतिश प्रकाश परिदा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डिपो में कुल 27 पॉइंट मशीन स्थापित की जाएंगी। पॉइंट मशीन सिग्नलिंग प्रणाली का महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उपयोग ट्रैक के टर्नआउट को संचालित, लॉक एवं मॉनिटर करने के लिए किया जाता है। यह उपकरण ट्रेनों को एक लाइन से दूसरी लाइन पर सुरक्षित और स्वचालित रूप से शिफ्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस डिपो में कुल 15 ट्रैकों के निर्माण की योजना है, जिनका विभिन्न कार्यों में विभाजन किया गया है। चार लाइनों का प्रयोग वर्कशॉप के लिए, चार का स्टेबलिंग, चार का शंटिंग, एक का कोच अनलोडिंग, एक का पिट व्हील और एक का टेस्ट ट्रैक के रूप में प्रयोग किया जाना है।
301 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर भी सिग्नलिंग उपकरण लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां मेनलाइन जैसा सॉफ्टवेयर और सिग्नलिंग सेटअप लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक्सल काउंटर, ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना की मार्किंग व फाउंडेशन कार्य तथा सिग्नल इक्विपमेंट रूम का निर्माण प्रगति पर है (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 16 किमी लंबे सेक्शन पर यात्री सेवाएं संचालित हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल-नौबस्ता) तथा लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 के सिविल निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप