Uttar Pradesh

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 14वीं हाई-लेवल एम्पावर्ड कमेटी की बैठक संपन्न

लखनऊ, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (यूपी-आईआईईपीपी 2022) के अंतर्गत गठित हाई-लेवल एम्पावर्ड कमेटी (एचएलईसी) की 14वीं बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विचारोपरांत सीमेंट, स्टील और पेपर सेक्टर की कुल चार हजार करोड़ रुपए लागत की छह सुपर मेगा परियोजनाओं को एलओसी जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इन परियोजनाओं कोऑनलाइन इन्सेन्टिव मैनेजमेंट सिस्टम (ओआईएमएस) पोर्टल के माध्यम से लेटर ऑफ कम्फर्ट तथा डिस्बर्समेंट के लिए मूल्यांकन समिति द्वारा अनुशंसा प्राप्त हो चुकी थी।

बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम0देवराज, सीईओ इनवेस्ट यूपी विजय किरण आनंद, विशेष सचिव एमएसएमई शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन