Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में जीआईसी उन्नाव के 117 छात्र-छात्राओं ने भ्रमण कर ली उच्च शिक्षा प्रणाली की जानकारी : डॉ दिवाकर अवस्थी

सीएसजेएमयू में जीआईसी उन्नाव के 117 छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा प्रणाली का किया भ्रमण

कानपुर, 17 नवंबर ( हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव जिले के 117 छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर उच्च शिक्षा प्रणाली की जानकारी ली। शैक्षिक जानकारी के लिए कैंपस के बेसिक साइंस, नैदानिक मनोविज्ञान विभाग में जाकर शिक्षा व्यवस्था को देखा और विभाग से संबंधित शैक्षणिक कार्यप्रणाली को समझा। यह जानकारी सोमवार को सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में बने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भी भ्रमण किया। छात्रों ने पत्रकारिता की बारीकियों के बारे में जाना। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से कहा कि अच्छा लिखने के लिए रोज अखबार पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों ने विभाग की लैब व तकनीकि उपकरणों को जाना। विभाग के प्रोफेसरों ने छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि के अनुसार स्नातक में कोर्स चयन करने की सलाह भी दी।

पत्रकारिता विभाग के सहायक विभगाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समाचार की बारीकियां व प्रमाणिकता के बारे में छात्रों को जानकारी दी ।

विभाग के शिक्षक सागर कनौजिया ने विभाग के स्टूडियो में कैमरे की बारीकियां बताई। साथ ही उन्होंने फोटो पत्रकारिता व संचार कौशल के बारे में बताया। उन्होंने बेहतर संचार कौशल की विधि को समझाया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पत्रकारिता से संबंधित प्रश्न पूंछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

पत्रकारिता विभाग के सहायक विभगाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समाचार की बारीकियां व प्रमाणिकता के बारे में छात्रों को जानकारी दी ।

इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिवाकर अवस्थी व राजकीय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंद्र शुक्ला,सहायक अध्यापक उदित नारायण शर्मा,साधना दीक्षित,श्रीकृष्ण मिश्रा समेत कई शिक्षक मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद