

—सरदार पटेल को वास्तविक सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया:सुरेश खन्ना
—सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वाराणसी कैन्ट विधानसभा से निकली एकता यात्रा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री
वाराणसी,17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में निकली ‘एकता यात्रा’ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी शामिल हुए। ‘एकता यात्रा’ लंका रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, भेलूपुर से होते हुए आई पी विजया मॉल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर आयोजित सभा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को नया स्वरूप देने के साथ ही जन सहभागिता बढ़ाने तथा आम जनमानस को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से अवगत कराने के लिए भाजपा संगठन ने कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तैयार की है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि भाजपा संगठन जन सहभागिता के साथ बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक और जिले से प्रदेश स्तर तक पटेल को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कृतज्ञ नमन करेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सरकार का संकल्प बनाकर काम किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माण में जो भूमिका निभाई वह प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरक है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास से ही भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड हुआ। अन्यथा छोटे-छोटे राज्य स्वतंत्र होकर देश की सुरक्षा को प्रभावित कर रहे होते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष में विकास के साथ साथ विरासत को संजोंने का काम हुआ है। एक तरफ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों व जरुरतमंदो को मिल रहा है। वहीं, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के बाहर निकाला गया है। काशी विश्वनाथ कारिडोर, अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य श्रीराम मंदिर, उज्जैन में श्री महाकाल लोक, मिर्जापुर में विध्यं कारिडोर को भव्य बनाने का कार्य इन 11 वर्षो में हुआ है।
सभा में प्रदेश के वित्त व वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व ऐसा महान व्यक्तित्व था कि उन्होंने अपने घर के अंधेरे को छोड़कर आम गरीब आदमी के घरों को रौशन करने का बीड़ा उठाया। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने घर परिवार को छोड़कर आम जनमानस की भलाई के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का महान व्यक्तित्व होने के बावजूद भी कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिस सम्मान के वह हकदार थे। पं. नेहरू ने महात्मा गांधी के जरिए सरदार पटेल को कांग्रेस का अध्यक्ष और भारत का प्रधानमंत्री बनने से रोका। सरदार पटेल को भारत का गृहमंत्री बनाया गया और अपने इस पद की जिम्मेदारी को निभाते हुए सरदार पटेल ने रियासतों में बंटे हुए भारत को एकीकृत किया और भारत को अखंड भारत बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को वास्तविक सम्मान दिया और स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराकर देश और दुनिया को पटेल की महानता से अवगत कराया। सभा में स्वागत भाषण कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ,अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और संचालन अमित राय ने किया।
—यात्रा और सभा में इनकी रही उपस्थिति
यात्रा और सभा में भाजपा के पूर्व वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, पूर्व रामनगर पालिका अध्यक्ष डॉ आशा गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय,काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, सुधीर मिश्रा, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा,संतोष सोलापुरकर,मनोज शाह, दीपक मिश्रा, डॉ अनुपम गुप्ता,पार्षद राजेश यादव चल्लू, रामगोपाल वर्मा आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी