






गोरखपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग द्वारा संचालित पी०जी० डिप्लोमा इन ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड के विद्यार्थियों ने आज विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजन संपन्न किया।
पूजन का संकल्प कला संकाय की अध्यक्ष प्रो० कीर्ति पांडे ने किया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० पूनम टंडन के संरक्षकत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर वित्त अधिकारी, रजिस्टर, प्रॉक्टर तथा संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग के समन्वयक डॉ० देवेंद्र पाल पी०जी० डिप्लोमा इन ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड के समन्वयक डॉ० सूर्यकांत त्रिपाठी विभागीय शिक्षक डॉ०धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ० रंजन लता, डॉ० मृणालिनी, डॉ० स्मिता द्विवेदी, डॉ० अर्चना शुक्ला, डॉ० ज्ञानधर भारती उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो० कीर्ति पाण्डेय ने भगवान शिव के कल्याणमय स्वरूप पर प्रकाश डाला। डॉ० सूर्यकांत त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया और पी०जी० डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्र के अंतर्गत ऐसे प्रायोगिक परीक्षाओं को आगे भी संपन्न करने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय