




गोरखपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के महिला अध्ययन केंद्र , हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल गोरखपुर एवं इनर व्हील क्लब सेवा संस्थान के सहयोग से जागरूकता रैली एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सुबह 9 बजे सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन से संबंधित जागरूकता रैली कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के आह्वान तथा महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो दिव्या रानी सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें डॉ राजेश झा सीएमओ गोरखपुर, डॉ मधु गुलाटी , वरिष्ठ स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर वाई सिंह, आई एम ए सचिव गोरखपुर, डॉ शिव शंकर शाही , आई एम ए ,पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर, डॉक्टर सीमा शाही, डायरेक्टर शाही ग्लोबल हॉस्पिटल गोरखपुर , कविता त्रिपाठी, इनर व्हील की प्रेसिडेंट, संगीता माल्ल, इनर व्हील रेनबो की प्रेसिडेंट, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव इनर व्हील युगल की प्रेसिडेंट तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे , डॉ टी एन मिश्रा ,डॉ वेद प्रकाश राय , डॉ अनुपमा कौशिक , डॉ नीता सिंह , डॉ गार्गी पांडे , डॉक्टर गरिमा यादव तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्र- छात्राओं का एवं शिक्षकों का प्रमुख योगदान रहा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपस्थित सभी जनों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। उसके पश्चात अभी अतिथियों के मौजूदगी में डिवीजन हेड यू पी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ए पी सिंह एवं टीम के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के टीकाकरण के सातवें चरण का आरंभ किया गया। इस दौरान पचास छात्राओं को प्रथम डोज़ लगाई गई तथा पंद्रह छात्राओं को दूसरी डोज़ लगाई गईं । यह जागरूकता अभियान तथा टीकाकरण अभियान समाज और प्रशासन तथा महिला संस्थाओं के सहयोग से निरंतर लगातार संचालित किया जा रहा है ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय