Madhya Pradesh

भोपालः ऋषि नगर से गुजराती कॉलोनी तक 2.88 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

– राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, 17 कॉलोनियों को होगा फायदा

भोपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने सोमवार को राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के वार्ड 52 में 3 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने 2 करोड़ 88 लाख की लागत से ऋषि नगर से गुजराती कॉलोनी तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बाबूजी (स्व. बाबूलाल गौर) की प्रेरणा से गोविंदपुरा विधानसभा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। जनता के प्यार और आशीर्वाद के चलते ही क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने तिलक नगर में 22 लाख की लागत से आईसीसी सड़क का भूमिपूजन किया। रोहित नगर फेज 1 में 5 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण और गैलेक्सी अपार्टमेंट में 3.5 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र में 16 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएंगी। कार्यक्रम में मोनिका ठाकुर, पार्षद शीला पाटीदार, प्रताप वारे, रामबाबू पाटीदार, जितेन्द्र शुक्ला, प्रदीप पाठक, धर्मेंद्र पाटीदार समेत स्थानीय रहवासी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर