Madhya Pradesh

अशोकनगर: नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेंगे गीता भवन

अशोकनगर: नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेंगे गीता भवन

अशोकनगर,17 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में गीता भवन बनेंगे, जिनके लिए भूमि चिन्हांकन करने कलेक्टर आदित्य सिंह के ने निर्देशित किया। कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के अंतर्गत आवास योजना के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर पात्रता अनुसार पात्र हितग्राहियों की डीपीआर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत नगरीय निकायों को शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुसार आवेदन बैंकों में तत्काल भेजें तथा पूर्व से बैंकों में वितरण हेतु लंबित प्रकरणों में राशि वितरण कराकर निराकरण करें। समस्त नगरीय निकायों में गीता भवन बनाये जाना है इसके लिये भूमि का चिन्हांकन कर भूमि आवंटन के लिये प्रस्ताव भेजें। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करायें। साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अमृत हरित पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधारोपण की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सडक़ एवं नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देकर सफाई कार्य का कराया जाए। उन्होंने नगरीय निकाय द्वारा राजस्व बसूली की प्रगति कम होने पर वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

सभी प्रतिष्ठानों,सरकारी और निजी का अग्नि सुरक्षा ऑडिट प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करें। शासन द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 लागू किये गये है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिये कॉलोनियों का विकास हेतु कॉलोनी की विकास अनुमति प्राप्त करने हेतु कलेक्ट्रेट में सिंगल बिंडो प्रारंभ की गई है इसके माध्यम से उक्त अनुमतियां प्राप्त की जा सकती है। बैंठक में समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित उपयंत्री तथा संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार