
काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी ट्रेन
अनूपपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सोमवार को रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के दौरान महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने हुए गैप में गिरकर फस गई। जिसे काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकालने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना सोमवार की दोपहर 1.28 बजे की हैं।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर बस्ती निवासी शकुन कुशवाह शहडोल से अनूपपुर वापस लौट रही थी। जब ट्रेन दोपहर 1.28 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वह उतरने की जल्दबाजी में महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में फस गई। फसने के बाद स्थानीय यात्रियों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन घबराहट में महिला किसी तरह नहीं निकल पा रही थी जिसके बाद ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना यात्रियों ने दी और गार्ड ने ड्राइवर को इसकी सूचना देने के बाद महिला को निकालना गया, लगभग 10 मिनट के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका तब जाकर के ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला