
राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से दो दिन पहले गल्ला मंडी स्थित पानी की टंकी के समीप से युवक के हाथ से मोबाइल झपटकर ले जाने वाले लोडिंग वाहन चालक को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से मोबाइल व घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन जब्त किया।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 15 नवंबर को ग्राम मोर्चाखेड़ी निवासी 40 वर्षीय कैलाश पुत्र अजयलाल दांगी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 नवंबर की रात गल्ला मंडी स्थित पानी की टंकी के समीप खड़ा था तभी अज्ञात लोडिंग वाहन चालक रेडमी कंपनी का मोबाइल झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी सहयोग से आरोपित 30 वर्षीय गोलू पुत्र नारायणसिंह जाटव निवासी महावल थाना कालीपीठ को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 1008 जब्त कर अदालत में पेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक