
– बीएलओ को दिया जा रहा है फॉर्म डिजिटलाइजेशन का प्रशिक्षण
ग्वालियर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उनके सहयोग के लिये नियुक्त किए गए जिला प्रशासन के अधिकारी एसआईआर कार्य की मॉनीटरिंग पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर से ईएफ फॉर्म भरने व मैपिंग कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट लें। साथ ही यदि बीएलओ को इस काम में कोई दिक्कत आ रही हो तो उसे दूर करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को यह निर्देश एसआईआर (मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य में संलग्न अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने ईएफएस डिजिटाइजेशन एवं ईएफ फॉर्म भराने का काम तेजी से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ईएफ फॉर्म भरवाने का काम समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये जरूरत के अनुसार मानव संसाधन बढ़ाएं।
उन्होंने बीएलओ को इस कार्य का गहन प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे बीएलओ तेजी से यह काम पूरा कर सकें। भारत निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। बीएलओ द्वारा ईएफएस डिजिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। बीएलओ फॉर्म डिजिटलाइजेशन और गणना पत्रक भरवाने का काम सही-सही करा सकें। इस उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को भी मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें। यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग लें। बीएलओ द्वारा भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
एसआईआर कार्य में सहयोग के लिये संयुक्त कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर नियुक्त
जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहयोग के लिये वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 14 ग्वालियर ग्रामीण के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी के सहयोग के लिये एसडीएम मुरार नरेश चंद्र गुप्ता को सहयोगी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र – 15 ग्वालियर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के सहयोग के लिये प्रभारी डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया, विधानसभा क्षेत्र – 16 ग्वालियर पूर्व के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल सिंह के सहयोग के लिये संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह, विधानसभा क्षेत्र – 17 ग्वालियर दक्षिण के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेन्द्र बाबू यादव के सहयोग के लिये प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनिल राघव व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर