Madhya Pradesh

अशोकनगर: अस्पताल में नर्स ने मरीज को ड्रिंक करने पर रोका, कलेक्टर ने दिया प्रशंसा पत्र

अशोकनगर: अस्पताल में नर्स ने मरीज को अंकल कहकर ड्रिंक करने पर रोका, कलेक्टर ने दिया प्रशंसा पत्र

अशोकनगर,17 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल में पदस्थ एक नर्स के सजगता पूर्ण अनुकरणीय कार्य के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार के उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट किया।

दरअसल बीते 29 अक्टूबर को जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स गायत्री चौधरी अपनी ड्यूटी पर थीं। इस दौरान अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज एवं उनके परिजन शराब का सेवन कर रहे थे। अस्पताल में शराब का सेवन करने वाले मरीज और उनके परिजनों को जब नर्स गायत्री चौधरी ने देखा तो उनके द्वारा बिना किसी झिझक और बिना डरे हुए उनसे यह कहना कि अंकल आप ये यहां ड्रिंक कर रहे हैं, यह मंदिर जैसी जगह पर ड्रिंक करना ठीक नहीं। इस प्रकार उनके द्वारा निडर होकर आपने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं कुशलतापूर्ण तरीके से निर्वहन किया गया।

जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने गायत्री चौधरी को प्रशंसा पत्र भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी सूझबूझ, परिश्रम एवं समर्पितभाव के साथ करती रहे। यहां ये भी गौरतलब हो कि अब तक कलेक्टर आदित्य सिंह जिले में अनुशासन हीनता और कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के दण्डित करने के लिए चर्चाओं में रहे हैं, ये पहला अवसर ही देखने में आया कि कुशलता पूर्वक कत्र्तव्य निर्वहन पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार