
मुरादाबाद, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद महानगर इकाई के तत्वावधान में सोमवार शाम को एसडीएम इंटर कॉलेज लाइनपार में नशा मुक्ति व विकसित भारत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल हेमंत सारस्वत ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यार्थी वर्ग नशे से दूर रहे। नशे की लत समय से पहले व्यक्ति को मौत के मुंह में ढकेल देती है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महानगर विद्यार्थी प्रमुख शुभम देशभक्त द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विकसित भारत की जो सीढ़ी है,वह आज की युवा पीढ़ी है यदि भारत का युवा नशे से प्रभावित होकर के बुरी संगत में चला जाता है तो विकसित राष्ट्र का स्वप्न जो प्रत्येक भारतवासी देख रहा है वह धूमिल हो जाएगा। उन्होंने आग्रह है किया की टेलीविजन, सोशल मीडिया पर जो तंबाकू एवं मद्य पदार्थों के विज्ञापन चलाए जाते हैं उनसे प्रभावित होने की आवश्यकता नहीं है। आज का युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संयोजक राजीव ठाकुर ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ने विद्यार्थियों को आशीष वचन प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक कार्यों में प्रतिभा करना चाहिए बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी सूद, तनिष्क, बिंद्रा विशाल श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल