
फिरोजाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सोमवार को रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद का निरीक्षण किया। रेलवे की दुकानों का निरीक्षण कर कमियां सुधारने के लिए नोटिस दिया गया। रेलवे स्टेशन के बाहर सभी दुकानों का भी निरीक्षण किया गया ।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय ने बताया कि अभिहित अधिकारी रेलवे ए.के. पोद्दार शिकोहाबाद आए और परिसर का आडिट कराने में सहयोग प्रदान किया। स्टेशन का प्रमाणीकरण हो जाने के बाद यहां की खान पान की दुकानाें में मानकों का पालन किया जायेगा और यात्रियों काे अच्छी खाद्य सामग्री मिलेगी। ईट राईट स्टेशन कार्यक्रम के प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद दो ईट राईट स्टेशन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर होगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़