Uttar Pradesh

एक राष्ट्र एक चुनाव से लोकतंत्र सशक्त होगा: दिनेश सिंह

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व एमएलसी अनूप गुप्ता

लखनऊ, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय के ए.पी.सेन सभागार में सोमवार को एक राष्ट्र एक चुनाव पर आधारित जनमत संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव, सुशासन और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की दिशा में एक निर्णायक पहल है। यह व्यवस्था लोकतंत्र को और अधिक सशक्त तथा जनता के हित में पारदर्शी बनाने का माध्यम बनेगी। एक राष्ट्र एक चुनाव से लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये का सरकारी व्यय बचेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए छात्रों के समक्ष कई तथ्य रखे।

कार्यक्रम में अवध वेलफेयर सोसाइटी की युवतियों ने एक अत्यंत शानदार स्टेज प्ले करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के संयोजन में समाजकार्य विभाग के डॉ. रजनीश यादव, असिस्टेंट प्रो. रमेश त्रिपाठी और असिस्टेंट अंविता वर्मा जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय को सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो. अनूप कुमार भारती (समाजकार्य विभाग) ने की। इस कार्यक्रम में आसक्त फाउंडेशन, अवध वेलफेयर सोसाइटी, आरंभ ग्रीन रूट फाउंडेशन ने सहयोग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत इनोवेशन फोर चेंज के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ की। कार्यक्रम में कुलदीप भारत ने अभिषेक कौशिक, प्रो. अनूप कुमार भारतीय एवं इतिहासकार रवि भट्ट के साथ एक पैनल डिस्कशन किया।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन