
राजगढ़,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को ब्यावरा में जनपद पंचायत के नवीन कार्यालय भवन का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया, जो 5 करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपये की लागत से ग्राम मोहनीपुरा में निर्मित किया जाएगा। यह नवीन कार्यालय जनपद क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारु एवं सुव्यवस्थित बनाएगा।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व में देश व प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मंत्री श्री पंवार ने कहा कि पहले की सरकार कहती थी कि केन्द्र से भेजा गया एक रुपया जनता तक पहुंचते- पहुंचते सिर्फ 15 पैसा रह जाता है, लेकिन आज केन्द्र से भेजा गया एक रुपया पूरा जनता तक पहुंचता है। यही सुशासन और पारदर्शिता की पहचान है।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए सुदृढ़ एवं आधुनिक कार्यस्थल आवश्यक है, इसलिए पंचायत स्तर से जिला मुख्यालय तक आधुनिक भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। ब्यावरा का यह नवीन जनपद कार्यालय भवन उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, जिला महामंत्री अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राम भील, रामनारायण दांगी, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, जयंत गुर्जर, बलवानसिंह, इंदरसिंह लववंशी, एसडीएम गोविंद दुबे, सीईओ आरके.मंडल, आरईएस ईई बसंतकुमार, एसडीओ स्वाति डोंगरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक