Madhya Pradesh

राजगढ़ः कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य से नाराज सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, संशोधन की मांग

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन,संशोधन की मांग

राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पशुपालन विभाग द्वारा निर्धारित कृत्रिम गर्भाधान के अव्यावहारिक लक्ष्यों से नाराज सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने विभाग द्वारा गए आदेश को मैदानी परिस्थितयों के विपरीत बताते हुए तत्काल संशोधन की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि कृत्रिम गर्भाधान एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसमें मादा पशु का ऋतुचक्र में आना, पशु की उपलब्धता और चिकित्सक का समय पर पहुंचाना यह तीनों ही परिस्थितियां अनियमित है साथ ही पशुपालक और कर्मचारी के नियंत्रण से बाहर है। ऐसे में विभाग द्वारा प्रतिदिन आठ से दस कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित करना केवल कागजी गणना है, जो वास्तविक धरातल पर असंभव है। संघ का कहना है कि एक कृत्रित गर्भाधान में औषतन एक घंटे का समय लगता है वहीं पशु चिकित्सा संस्थाओं का कार्य क्षेत्र 10 से 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है। समय, दूरी और पशु उपलब्धता को देखते हुए किसी भी कर्मचारी के लिए प्रतिदिन 10 मादा पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करना असंभव है। इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा नही होने पर वेतन कटौती, वेतनवृद्वि रोकने और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कर्मचारियों ने ई-अटेंडेंस प्रणाली का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक संस्था में मौजूद रहकर उपचार, दवा वितरण, टीकाकरण और मुख्यमंत्री शुल्क योजना जैसे नियमित कार्य करने होते है, ऐसे में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना असंभव है। संघ ने कलेक्टर और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लक्ष्य निर्धारण का स्वरुप जमीनी परिस्थितियों के अनुरुप किया जाए साथ ही कर्मचारियों पर बनाए जा रहे अनावश्यक दबाव को तत्काल रोका जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक