
अनूपपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मप्र के अनूपपुर जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए एसआईआर प्रक्रिया संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र जमुड़ी तथा परसवार सहित अन्य मतदान केन्द्रों में पहुंचकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से मतदाताओं तक गणना फॉर्म पहुंचाने, मैपिंग एवं फॉर्मों का डिजिटलाईजेशन के कार्य की जानकारी प्राप्त कर कहा कि मतदाताओं को प्रपत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो, तो उसका निराकरण भी तत्काल करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से भरा हुआ गणना पत्रक प्राप्त करने के बाद डिजिटलाईजेशन का कार्य तेजी से किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में संलग्न किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा यदि लापरवाही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला