
भोपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने साेमवार काे बताया कि विश्व बाल दिवस के अवसर पर अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय संग्रहालयों एवं ‘A’ श्रेणी के स्मारकों को 19-20 नवम्बर को नीली रोशनी से प्रकाशमान होंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों के सम्मान, संरक्षण एवं उनके विचारों को आवाज़ देने के लिये जन-जागरूकता स्थापित करना है।
उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ़ द्वारा प्रतिवर्ष 20 नवम्बर को मनाए जाने वाले विश्व बाल दिवस के अवसर पर अभियान के अंतर्गत विश्वभर में महत्वपूर्ण धरोहर भवनों एवं स्मारकों को नीली रोशनी से प्रकाशित किये जाने का आह्वान किया गया है। मध्यप्रदेश इस अभियान में पिछले वर्षों से सक्रिय रूप से सहभागी रहा है। इस वर्ष भी 19 नवम्बर की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक परिसर/भवन को नीली रोशनी से प्रकाशमान किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे