Madhya Pradesh

एसआईआर कार्य को बनाएं प्राथमिकता, पार्षद करें बूथों का नियमित भ्रमण- अजय जामवाल

एसआईआर कार्य को बनाएं प्राथमिकता, पार्षद करें बूथों का नियमित भ्रमण- अजय जामवाल

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने ग्वालियर में एसआईआर को लेकर बैठक को संबोधित किया

ग्वालियर/भोपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को ग्वालियर में एसआईआर के संबंध में नगर निगम पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि पार्षद एसआईआर का काम बूथों पर जाकर नियमित रूप से करें और प्रत्येक दिन कम से कम दो घंटे का समय इस काम के लिए निकालें।

कौन सा मतदाता बाहर गया है, कौन बाहरी इस पर नजर रखें: अजय जामवाल

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर का काम निर्वाचन आयोग का है और वह अपने स्तर पर इसको करेगा, लेकिन हमें भी अपने स्तर पर इस काम में सहभागिता कर निर्वाचन आयोग की सहायता करनी है। एसआईआर के काम के लिए प्रत्येक पार्षद प्रतिदिन दो घंटे का समय नियमित रूप से निकालें। प्रत्येक पार्षद और पार्षद प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर रोजाना जाएं। यह देखें कि उनके क्षेत्र के कौन-कौन से मतदाता काम के सिलसिले में बाहर गए हैं, किन की मृत्यु हो चुकी है और कौन सा मतदाता बाहरी है। अजय जामवाल ने कहा कि यदि आपकी जानकारी में ऐसे प्रकरण आते हैं, कि किसी एक व्यक्ति का नाम अनेक जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, तो इस बात को निर्वाचन आयोग की जानकारी में लाएं और यह सुनिश्चित कराएं कि उस मतदाता का नाम एक ही स्थान पर रहे। उन्होंने पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं से उनके वार्डों की स्थिति की जानकारी भी ली।

मतदाता सूची चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण औजार- हितानंद

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया ही किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। हम अक्सर यह नारा लगाते हैं कि मेरा बूथ सबसे मजबूत और बूथ जीता, चुनाव जीता। प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण औजार है। सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का सर्वे करें। इस दौरान इस बात के लिए प्रयास करना है कि कोई भी वास्तविक मतदाता छूट न जाए। जिन युवाओं की आयु मतदाता बनने की हो चुकी है, उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जुड़ जाएं। इसके अलावा जिन परिवारों में शादियां हुई हैं और बाहर से बहुएं आई हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाना है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सतर्कता के साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ न पाए। अगर कोई ऐसा प्रकरण जानकारी में आता है, तो तत्काल उस पर आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने एसआईआर की प्रक्रिया और उसके विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी।

संभागीय कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सोमवार को ग्वालियर में नगर निगम पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित करने के पश्चात संभागीय कार्यालय मुख़र्जी भवन में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मतदाता शुद्धिकरण अभियान लोकतंत्र को शुद्ध, पारदर्शी और सशक्त बनाने का माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने मे जुटने का आव्हान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे