Madhya Pradesh

श्योपुरः भू-जल स्तर बढ़ने से ट्यूबवेल से अपने आप निकल रहा पानी

भू-जल स्तर बढ़ने से ट्यूबवेल से अपने आप निकल रहा पानी

श्योपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के श्योपुर इस वर्ष जिले में हुई अच्छी और पर्याप्त बारिश का असर अब जमीन के वाटर लेवल पर दिख रहा है। लगातार बढ़े भू-जल स्तर की वजह से शहर के कई इलाकों में हैंडपंप और ट्यूबवेल से बिना किसी मशीनरी के चलाए ही पानी अपने आप बाहर निकलने लगा है। यह स्थिति जलस्तर के असाधारण रूप से बढ़ने का संकेत है।

शहर के बंजारा डैम स्थित पर्यटक स्थल के पास लगी एक ट्यूबवेल में पिछले 10 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस ट्यूबवेल को चलाए बिना ही तेज दबाव के साथ पानी ऊपर फूट रहा है और फव्वारे जैसी धारा बनकर बाहर आ रहा है। पानी का लगातार बहाव होने से आसपास की जमीन गीली रहने लगी है और क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे दिन पानी के फव्वारों में नहाते रहते हैं।

वहीं भू-जल विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष सामान्य से अधिक हुई बारिश के कारण जमीन पूरी तरह जल संतृप्त हो चुकी है। ऐसे में भू-जल स्तर हमेशा की तुलना में ऊपर आ जाता है, जिससे ट्यूबवेल पाइप में पानी का दबाव बढ़कर ऊपर की ओर धक्का देता है और पानी बहने लगता है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा