
राजगढ़,17 नवंबर(Udaipur Kiran) । कुरावर थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित वृन्दावन होटल के सामने चार आरोपितों ने युवक से कमीशन की मांग करते हुए कमर के बाएं हिस्से में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने सोमवार को चार नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार कुरावर निवासी 28 वर्षीय रोहित पुत्र हरीचरण खाती ने बताया कि बीती रात दोस्तों के साथ तलेन तिराहा पर खड़ा था, जिसके बाद महाकाल होटल पर चाय पीने चले गए, जहां दोस्त राहुल मीना का फोन आया कि पंचर की दुकान पर आ जाओ। पंचर की दुकान के समाने दोस्तों के साथ आग ताप रहा था तभी सुनील वर्मा निवासी पीलूखेड़ी, दयाशंकर शर्मा निवासी कुरावर, नितिन सक्सेना, दीपक सहित एक अन्य युवक कार से उतरकर आए और कहने लगे प्रोपर्टी का काम कर रहा है, हमें हप्ता कमीशन क्यों नही देता, मना करने पर उन्होंने गालियां देते हुए लाठी से मारपीट की, विरोध करने पर दयाशंकर ने कट्टा से फायर कर दिए, जिसमें से एक गोली कमर के बाएं हिस्से में लगी, उसके बाद आरोपित जेब में रखे डेढ़ लाख रुपए छीनकर मौके से भाग गए। हमले में घायल रोहित खाती को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में सुनील वर्मा निवासी पीलूखेड़ी, दयाशंकर शर्मा निवासी कुरावर, नितिन सक्सेना, दीपक और एक अन्य के खिलाफ धारा 109(1), 311, 309(4), 296(बी) बीएनएस, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक