Madhya Pradesh

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज हनुमना में करेंगे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज सोमवार को रीवा और मऊगंज जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे मऊगंज जिले के हनुमना में मण्डी प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री शुक्ल कार द्वारा रीवा से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे हनुमना पहुंचेंगे और यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजे हनुमना से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे रीवा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल रात 7.45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रीवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर