Madhya Pradesh

संस्कृति, परम्परा और विरासत के संरक्षण का आह्वान कर रही सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वृंदावन पहुंचकर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वृंदावन पहुंचकर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए

– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वृंदावन पहुंचकर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए

भोपाल, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली से चलकर वृंदावन पहुंची पंडित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ संस्कृति, परम्परा और विरासत के संरक्षण-संवर्धन के लिए आह्वान कर रही है। उन्होंने अपील की कि पदयात्रा मार्ग पर सभी सनातन प्रेमी इसमें अवश्य सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि वृंदावन पहुंचकर ‘बागेश्वर धाम’ के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में सम्मिलित हुए। उन्होंने यात्रा का असीम आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने समरसता भोज का प्रसाद भी ग्रहण किया।

यह तो ब्रज का धाम है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए संदेश में कहा कि ‘बागेश्वर धाम’ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की सफलता के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हम सबमें सामाजिक समरसता का भाव बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह तो ब्रज का धाम है, जो कृष्ण कन्हैयालाल की भूमि है। यहां की रज के कण-कण में भगवान हैं और भगवान का देवस्थान है। यहां क्या सड़क, क्या मकान, सबके लिए महान है। बागेश्वर धाम द्वारा हम सबके लिए सामाजिक समरसता को लेकर यह एक अच्छा संकल्प है।

(Udaipur Kiran) तोमर