Madhya Pradesh

राजगढ़ः कार सवार युवक से 85 हजार का एमडी ड्रग्स जब्त, पूछताछ जारी

85 हजार का एमडी ड्रग्स जब्त, पूछताछ जारी

राजगढ़, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तारागंज रोड़ से घेराबंदी कर कार चालक को पकड़ा और उसके कब्जे से 42.50 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया, जिसकी कीमत 85 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर तारागंज रोड़ से घेराबंदी कर जैन एस्टीलो कार क्रमांक एमपी 04 सीडी 0405 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 42.50 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला। पुलिस ने मौके से सनब्बर पुत्र नासिर अंसारी निवासी बोगदापुल थाना ऐशबाग जिला भोपाल को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 85 हजार रुपए कीमती एमडी ड्रग्स और दो लाख 50 हजार रुपए कीमती कार जब्त की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई अमित त्यागी, प्रआर. राकेश धाकड़, आर.राजवीर,अतुल मोर्य और शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक