Madhya Pradesh

पन्‍ना: भाजपा नेता के भाई पर अवैध रेत उत्खनन का आरोप, ग्रामीणों के साथ घेरा थाना

धरमपुर थाने मे हंगामा

पन्‍ना, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत शनिवार रात को उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब भाजपा नेता सतानंद गौतम के भाई रामबाबू गौतम ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे से थाना परिसर गूंज उठा। सूचना पाते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आसपास के थाना क्षेत्रों से काफी मात्रा में पुलिस बल भेजा तब कहीं मामला किसी तरह से शांत हुआ। वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हैं, जहां इमिलिया ग्राम के सैंकडों ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर भाजपा नेता रामबाबू गौतम पर उनके गांव में अवैध रेत उत्खनन का आरोप लगाया है। वहीं रामबाबू गौतम ने रविवार को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी धरमपुर अनिल राजपूत पर सजातीय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देने, रेत वाहनों से अवैध वसूली करने सहित अपने साथ थाने मे बुलाकर अभद्रता सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

ग्राम इमिलिहा के सैंकडों ग्रामीणों ने एसपी पन्ना को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम इमिलिहा, पंचायत धरमपुर, थाना धरमपुर के निवासी हैं। हमारे गांव के पास स्थित नदी से रामबाबू गौतम एवं उसके साथी बीते समय से लगातार अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं । जब ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने गाली-गलौज कर डराने-धमकाने का प्रयास किया। गांव में गंभीर बात यह है कि जब थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत जी ने स्वयं अवैध उत्खनन न करने और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया, तब भी रामबाबू गौतम थाने आकर अनावश्यक तरीके से दबाव बनाने, झगड़ा करने व धमकाने की हरकतें करता है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है । 13 नवंबर को भी गांव में ट्रैक्टरों से अवैध भराई की जा रही थी और रोकने पर ग्रामीणों को धमकाया गया । 15 नवंबर को रात्रि लगभग 8 बजे अपने कुछ साथियों के साथ थाने में जाकर अनावश्यक तरीके से दबाव बनाने की कोशिश की। नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को तुरंत रोका जाए, इस कार्य में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता रामबाबू गौतम ने बताया कि थाना प्रभारी धरमपुर अनिल राजपूत द्वारा एक आरक्षक के माध्यम से फोन कर थाने बुलाया गया था। जब मैं थाने पहुंचा तो मुझसे थाना प्रभारी ने कहा कि आपके द्वारा इमिलिहा मे रेत का उत्खनन किया जा रहा है तो मैंने कहा कि मेरे द्वारा कोई अवैध उत्खनन नहीं किया जा रहा हैं आप कार्यवाही कर सकते हैं। इस पर थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्र भाषा एवं गाली गलौंच करते हुए कहा कि मैं तुम्हारे ऊपर प्रकरण दर्ज बंद कर दूंगा। सारी नेतागिरी भूल जाओगे। मैंने यह बात जाकर गांव में बताई, ग्रामीणों के साथ थाने के सामने प्रदर्शन किया गया। एसडीओपी सहित अपने भाई सतानंद गौतम को भी इसकी जानकारी दी। श्री गौतम ने कहा कि थाना प्रभारी राजपूत थाना क्षेत्र के कुछ सजातीय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देते हैं और रेत वाहनों से अवैध वसूली करते हैं साथ ही कई गम्भीर आरोप थाना प्रभारी पर उनके द्वारा लगाये गये। और कहा कि यदि मैं दोषी हूं तो मेरे ऊपर कार्यवाही की जाये अन्यथा अभद्रता करने वाले थाना प्रभारी के ऊपर की जाये।

उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी अनिल राजपूत का कहना हैं कि ग्राम इमिलिहा के ग्रामीणों की शिकायत पर उनके द्वारा रामबाबू गौतम को थाने बुलाया गया था और उन्हें रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने की समझाइश दी गई उनके द्वारा कोई भी अभद्रता नहीं की गई। फिर भी उनके द्वारा अनावश्यक रूप से अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस पर दबाव बनाने के लिए थाने के सामने प्रदर्शन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे