Madhya Pradesh

अनूपपुर: मोबाइल चुराया और फोन पे से निकाले एक लाख रुपए, गिरफ्तार

पुलिा की गिरफ्त में आराेपी

अनूपपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी और मोबाइल चोरी के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन, धोखाधड़ी के पैसे से खरीदा गया एक नया मोबाइल और 62,000 रुपए जप्त किया हैं।

बिजुरी थाने में 55 वर्षीय पन्नालाल नाई निवासी माइनस कॉलोनी,बिजुरी ने शिकायत की थी कि 14 नवंबर को किसी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया और उसने फोन पे का पासवर्ड बदलकर सेंट्रल बैंक खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए। फरियादी ने इसकी शिकायत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर भी की थी।

ऑनलाइन शिकायत के कारण जांच के दौरान फरियादी के बैंक खाते से हुए सभी संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तुरंत मिल गई। पता चला कि ये सभी लेनदेन शहडोल जिले में हुए थे। पुलिस शहडोल भेज कर खाताधारकों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अमलाई निवासी सूर्या उर्फ गणेश सोनी की पहचान हुई। पुलिस ने उसे अमलाई से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फोन पे का पिन बदला था

आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए मोबाइल में कोई लॉक नहीं था। मोबाइल की फोटो गैलरी में फरियादी के आधार कार्ड की तस्वीर मौजूद थी। आरोपी ने इसी आधार कार्ड का उपयोग करके फोन पे का पिन रीसेट किया और फिर फोन पे के माध्यम से फरियादी के खाते से सारी रकम निकाल ली।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूर्या उर्फ गणेश सोनी एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ शहडोल जिले और जीआरपी थाना शहडोल में चोरी के सात से अधिक मामले दर्ज हैं। वह चलती ट्रेन में पॉकेटमारी और चोरी का आदतन अपराधी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला