
राजगढ़, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार के प्रयासों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आठ करोड़ 57 लाख रुपए की लागत के 35 सामुदायिक भवनों के निर्माण को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें पवित्र तीर्थ स्थल घुरेल पहाड़ी स्थित ज्योर्तिलिंग पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में प्रस्तावित सामुदायिक भवन शामिल है, जो 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित होगा। राज्यमंत्री श्री पंवार ने रविवार को इस स्वीकृति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्य अभूतपूर्व गति से बढ़ रहे है। गांव से लेकर शहरों तक जनसुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
ब्यावरा विधानसभा भी इसी विकास यात्रा का हिस्सा बनकर निरंतर प्रगति कर रही है, जिसमें 8 करोड़ 57 लाख रुपए लागत के 35 सामुदायिक भवनों की स्वीकृति, विशेष रुप से घुरेल पहाड़ी स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सामुदायिक भवन की मंजूरी क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है। यह भवन श्रद्वालुओं, सामजिक संगठनों और स्थानीय लोगों के लिए एक सशक्त सुविधा केन्द्र सिद्व होगा। राज्यमंत्री श्री पंवार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का विशेष रुप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से क्षेत्र में जनकल्याणकारी कार्यों को निरंतर मजबूती मिल रही है। इन सामुदायिक भवनों के निर्माण के बाद क्षेत्र में सामाजिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुदायिक बैठक और स्थानीय आवश्यकताओं से जुड़े कार्य और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक