
अशोकनगर, 16 नम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात रेलवे पटरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर 5.18 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जानकारी अनुसार रेल पटरी के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की मोटर साइकिल पर मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम रवि पुत्र गजराज गिरी गोस्वामी (उम्र 35 वर्ष), निवासी बोहरे कॉलोनी, अशोकनगर बताया। उसकी तलाशी लेने पर 5.18 ग्राम स्मैक एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त्त की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार