
ग्वालियर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में एक तेज गति से दौड़ रही फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की कहकर अपने अपने घरों से निकले थे। वीभत्स सडक़ दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह लगभग छह बजे बजे कार सिरौल थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा तिराहा मालवा महाविद्यालय के सामने ग्वालियर झांसी हाइवे से तेज गति से जा रही थी तभी मोड़ पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार का अगला हिस्सा ट्राली के नीचे घुस गया। कार की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार में फंसे शवों को ढांचे को काटकर बाहर निकाला गया है। बताया गया है कि मृतक सभी आपस में दोस्त हैं और घर से दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिए घरों से रात को निकले थे। सुबह के समय वह झांसी की ओर से लौट रहे थे। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने मृतक प्रिंस के चाचा महेश राजावत की शिकायत पर ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 07 जेडजेड1705 के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
मृतकों के नाम: क्षितिज उर्फ प्रिंस पुत्र उमेश सिंह राजावत 25 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर, कौशल उर्फ केडी पुत्र कृष्णपाल सिंह भदौरिया 24 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास शताब्दीपुम, आदित्य उर्फ राम पुत्र शिवप्रताप सिंह जादौन 25 वर्ष निवासी टायर फैक्ट्री के पास भिंड, अभिमन्यु उर्फ चुनचुन पुत्र लोकेन्द्र तोमर 20 वर्ष निवासी भगतसिंह नगर गोला का मंदिर और शिवराज पुत्र राकेश कुमार पुरोहित 23 वर्ष निवासी किशूपुरा अटेर भिंड हाल आदित्यराज होटल के पीछे आदित्यपुरम महाराजपुरा की मौत हुई है।
इस पूरे मामले में ग्वालियर एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि बर्थडे पार्टी बनाकर लौट रहे पांच दोस्तों की इस हादसे में मौत हुई है। मृतक युवकों की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा घुसी थी। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 सिकरौदा चौराहा की है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्राली को वहीं छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने पांचो दोस्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा