


मंडला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को बिछिया एवं घुघरी अनुभाग अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिछिया शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 171 एवं 175 पर गणना पत्रक वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही मतदान केंद्र 154 नेवसा एवं 163 देई का निरीक्षण कर डिजिटाइजेशन कार्य की स्थिति जानी। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 15 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में अपर कलेक्टर ने घुघरी अनुभाग अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 45 खमतरा तथा घुघरी केंद्र का निरीक्षण किया। वहां भी टीम को प्रतिदिन कम से कम 15 प्रतिशत फॉर्म डिजिटलाइज्ड करने के निर्देश प्रदान किए गए। अपर कलेक्टर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण डिजिटाइजेशन अत्यंत आवश्यक है, अतः सभी संबंधित अधिकारी समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण करें।
रात्रि में भी बीएलओ कर रहे हैं घर-घर संपर्क
बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं से घर-घर संपर्क कार्य किया जा रहा है। मण्डला अनुविभाग के ग्रामों में रबी सीजन को देखते हुए बीएलओ शाम और रात में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सोनल सिडाम के मार्गदर्शन में घर-घर संपर्क और गणना पत्रक वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गणनापत्रक भरते समय किसी भी दस्तावेज की प्रति नहीं ली जाए तथा ई.एफ. का डिजिटाइजेशन तेजी से किया जाए। इसके अतिरिक्त एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध केंद्रीय हेल्पलाइन 1950 , अनुभाग स्तरीय कंट्रोल रूम तथा हेल्प डेस्क की जानकारी भी मतदाताओं को प्रदान की गई। शनिवार की शाम और रात्रि में खैरी और मोहगांव में घर-घर संपर्क कर गणना पत्रक वितरण किया गया है। इस दौरान बीएलओ सहित दल के सदस्य साथ में रहे।
गणना पत्रक के डिजिटाईजेशन कार्य को गंभीरता से लें
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले में किया जा रहा है। इस कड़ी में जिले की तीनों विधानसभाओं के 945 मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त बीएलओ द्वारा गणना पत्रक का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्य शतप्रतिशत किया जा चुका है। मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर बीएलओ गणना पत्रक की जानकारी ऑनलाईन बीएलओ ऐप के माध्यम से दर्ज कर रहे हैं। गणना पत्रक के शतप्रतिशत डिजिटाईजेशन कार्य को पूरा करने के लिए इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा रविवार को वर्चुअल बैठक लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने ईआरओ तथा एईआरओ की वीसी के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने गणना पत्रक के डिजिटलीकरण कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि मैपिंग के कार्य को भी साथ-साथ पूरा करें। स्थानीय वीसी कक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, निर्वाचन अधीक्षक सीके तिवारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर