Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में कानून व्यवस्था चाक चौबंद, कलेक्टर-एसएसपी ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

कलेक्टर-एसएसपी ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद है। कलेक्टर रूचिका चौहान रविवार अलसुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ग्वालियर शहर सहित जिले के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी जगह कानून व्यवस्था चाक चौबंद मिली।

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों आदि का भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में भी वस्तार से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर