
मंदसौर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना शुद्धिकरण अभियान में 71वें रविवार का दिन विशेष रहा, क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी युवाओं ने उत्साह और जिम्मेदारी के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। चूंकि पशुपतिनाथ मेला अभी चल रहा है, इसलिए इस रविवार को सुबह से ही नदी किनारे साफ-सफाई का कार्य तेज गति से शुरू हुआ, जिसमें युवाओं ने कचरा हटाने, गाद निकालने और घाटों को साफ करने में अहम भूमिका निभाई।
विधायक विपिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 71 दिनों से चल रहे इस अभियान में युवाओं,समाज सेवियों,महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति से न केवल कार्य की गति को बढ़ाया,बल्कि शिवना नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाया। श्रमदान के दौरान विधायक विपिन जैन ने सभी श्रमदानियों का उत्साहवर्धन किया। जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की स्वच्छ मंदसौर का सपना तभी साकार होगा जब मंदसौर का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ कर इस अभियान में योगदान दें। जैन ने आगे कहा कि इस अभियान के 71 वें दिन की भागीदारी ने एक बार फिर साबित किया कि सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया