Madhya Pradesh

मंदसौरः जमने लगा भगवान पशुपतिनाथ मेला, उमड रही लोगों की भीड़

जमने लगा भगवान पशुपतिनाथ मेला, उमड रही लोगों की भीड़, 20 को आयेंगे कैलाश खेर

मंदसौर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मेले के शुरूआती दिनों में बारिश के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी ऐसा लग रहा था मानो इस बार मेला नहीं लग पाएगा। लेकिन बारिश बंद हुई और अच्छी बारिश निकलने से मेला देर से ही सही लेकिन चालू हो गया और अब मेला अपने पूरे रंग में आ गया है। दोपहर को ग्रामीण क्षेत्र की तो रात्रि को शहरी क्षेत्र की भारी भीड मेले में देखी जा सकती है। शनिवार, रविवार को तो मेला अपने पूरे शबाब पर रहा। स्थिति यह रही कि वीर सावरकर पुल से लेकर मेला स्थल तक जाम की स्थिति बन गई लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। लोगों की अच्छी भीड से बाहर से आएं व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे है।

सोमवार, 17 नवंबर को रात्रि 8.30 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर मुम्बई के सुप्रसिद्ध डांस ग्रुप क्रोश्चन क्रो के द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। क्रोश्चन क्रो डांस ग्रुप देश विदेश के कई महानगरों में अपने नृत्य (डांस) की प्रस्तुतिया दे चुका है तथा इस डांस ग्रुप ने पुरे देश में ख्याति अर्जित की है।

कैलाश खेर के कार्यक्रम हेतु स्थल निरीक्षण किया

नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति प्रतिभा विक्रम भैरवे एवं मेला समिति के सदस्यों के साथ पार्श्वगायक एवं भजन सम्राट कैलाश खेर के 20 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। पशुपतिनाथ अतिथिगृह के समीप खुली भूमि पर नपा परिषद के द्वारा यहां कैलाश खेर का कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के 63वें मेले के सांस्कृतिक रंगमंच पर प्रस्तुति देने कैलाश खेर आ रहे है। नपाध्यक्ष ने मेला अधिकारी पी.एस. धारवे को निर्देश दिया कि वे 60 बाय 40 फिट की साईज का मंच तैयार करे ताकि कैलाश खेर के साथ आने वाले अन्य कलाकार भी प्रस्तुति दे सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया