
अनूपपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में चिकित्सा विभाग में एक बार पुनः उलट फेर शासन ने किया है। जिसमें मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके वर्मा को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अलका तिवारी को नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन्होंने शनिवार की देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया है। साथ ही डॉ. वर्मा को पुष्पराजगढ़ का खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
डॉ. वर्मा को हटाने के पीछे जिले के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाएं मुख्य कारण बताई जा रही हैं। उनके कार्यकाल के दौरान कई अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे थे। इन क्लीनिकों में मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए थे, जिससे डॉ. वर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे।
पहले भी कलेक्टर ने डॉ. वर्मा को पद से हटाया था
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. वर्मा को पद से हटाया गया है। इससे पहले भी कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उन्हें हटाया था, लेकिन डॉ. वर्मा ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। इस बार, डॉ. आरके वर्मा को हटाकर डॉ. अलका तिवारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. तिवारी इससे पहले जिला चिकित्सालय में कार्यरत थीं। वहीं, डॉ. वर्मा को पुष्पराजगढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी का पदभार दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला